साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल, गुरुवार को लगने वाला है. यह एक कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा.
वैज्ञानिकों के अनुसार, यह सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है.
यह सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र में लगने जा रहा है. इस सूर्य ग्रहण की अवधि लंबी है.
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. लेकिन, यह सूर्य ग्रहण सबके जीवन को प्रभावित करेगा.
इस बार सूर्य ग्रहण तीन रूपों में देखने को मिलेगा. इनमें आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण शामिल होंगे.
वैज्ञानिकों ने इसे हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का नाम दिया है. ये हाइब्रिड सूर्य ग्रहण 100 साल में एक ही बार लगता है.
हाइब्रिड सूर्य ग्रहण आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण का मिश्रण होता है. इस सूर्य ग्रहण के समय चंद्रमा की धरती से दूरी न तो ज्यादा होती है और न कम.
यह सूर्य ग्रहण चीन, यूएस, मलेशिया, फिजी, जापान, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया जैसी जगहों पर दिखेगा.