By: Aaj Tak

वैशाख अमावस्या पर लग रहा सूर्य ग्रहण, भूलकर भी न करें ये 5 काम


साल का पहला सूर्य ग्रहण वैशाख अमावस्या पर लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को सुबह 7.05 बजे से दोपहर 12.29 बजे तक रहेगा.


सूर्य ग्रहण हर बार अमावस्या तिथि पर ही लगता है. जबकि चंद्र ग्रहण पूर्णिमा तिथि के दिन दिखाई देता है.


20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण भारत में दृष्यमान नहीं होगा, लेकिन फिर भी ज्योतिषविदों ने लोगों को कुछ मामलों में सतर्क रहने की सलाह दी है.


1. अमावस्या पर भूत-प्रेत, पितृ, पिशाच, निशाचर और दैत्य अधिक सक्रिय रहते हैं. इसमें नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव बढ़ जाता है.


इसलिए इस दिन सुनसान जगहों पर जाने से बचें. खासतौर से श्मशान या मरघट जैसी जगहों पर तो भूलकर भी न जाएं.


2. सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी तरह के अग्निकर्म नहीं करने चाहिए. सूर्य ग्रहण की अवधि में दाह संस्कार या यज्ञ कर्म करने से बचें.


3. वैशाख अमावस्या सूर्य ग्रहण के साए में रहेगी, इसलिए इस दिन पीपल और तुलसी के पौधे की पूजा बिल्कुल न करें. तुलसी के पत्ते भी न तोड़ें.


4. वैशाख अमावस्या पर लग रहे इस सूर्य ग्रहण पर तामसिक चीजों का सेवन बिल्कुल न करें. लहसुन, प्याज वाला खाना या मांस का सेवन न करें.


5. सूर्य ग्रहण की अवधि में गर्भवती महिलाएं घर से बाहर न निकलें. बुजुर्ग या किसी बीमारी से जूझ रहे लोग भी विशेष सावधानी बरतें.