साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा. यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जो सुबह 07.04 बजे से दोपहर 12.29 बजे तक रहेगा.
वलयाकार सूर्य ग्रहण में चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह नहीं ढकता है और धरती से देखने पर सूर्य का बाहरी हिस्सा चमकते कंगन की तरह दिखता है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि साल का पहला सूर्य ग्रहण चार राशियों की मुश्किल बढ़ा सकता है. आइए जानते हैं कि ये राशियां कौन सी हैं.
मेष- साल का पहला सूर्य ग्रहण आपके करियर में बाधाएं खड़ी कर सकता है. पेशेवर जीवन प्रभावित होगा. बेवजह का तनाव घेर सकता है.
सिंह- सूर्य सिंह राशि के स्वामी हैं और 20 अप्रैल को लगने वाले सूर्य ग्रहण से इस राशि के जातकों को भी सावधान रहना होगा.
आपके काम बनते-बनते बिगड़ सकते हैं. दोस्तों और रिश्तेदारों से संबंध भी खराब हो सकते हैं. सेहत का ख्याल रखें.
तुला- तुला राशि वालों का किसी से झगड़ा या विवाद हो सकता है. कार्यस्थल पर सहकर्मियों के साथ अनबन हो सकती है.
व्यवहार में आक्रमकता के चलते दांपत्य जीवन में भी खटास पड़ सकती है. आपको वाणी पर संयम और जीवन में धैर्य बनाए रखना होगा.
मकर- आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है. रुपये-पैसे का नुकसान हो सकता है. सूर्य ग्रहण की तिथि के आस-पास किसी को पैसा उधार न दें.