विक्रम संवत 2080 का पहला सूर्य ग्रहण लग गया है. यह सूर्य ग्रहण आज सुबह 7.05 बजे से दोपहर 12.29 बजे तक रहने वाला है.
इस सूर्य ग्रहण पर राहु और बुध की युति से एक बड़ा ही अशुभ योग बन रहा है. मेष राशि में बुध और सूर्य के मिलने से जड़त्व योग बना है.
ज्योतिषविद जड़त्व योग को 'हानि योग' भी कह रहे हैं. क्योंकि सूर्य ग्रहण काल में इसका प्रभाव आर्थिक मोर्चे पर नुकसान दे सकता है.
मेष- मेष राशि के लग्न भाव में जड़त्व योग का निर्माण हुआ है. इसलिए इस राशि के जातकों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.
आपके खर्चों में इजाफा हो सकता है. उधार या कर्ज में दिया रुपया-पैसा फंस सकता है. निवेश की योजनाएं नुकसान देंगी.
वृष- 'हानि योग' वृष राशि वालों को भी नुकसान दे सकता है. कारोबार में घाटा उठाना पड़ सकता है. बिजनेस पार्टनरशिप से बचें.
मीन- 'हानि योग' आय के स्रोत प्रभावित करेगा. खर्चे बढ़ाएगा. बीमारियों पर खर्चा अधिक होगा. उधार पैसा देने की गलती न करें.
सूर्य ग्रहण की अवधि में भगवान शिव के मंत्रों का जाप करें. हनुमान चालीसा का पाठ करें. ग्रहण के बाद भैरव के मंदिर दिया जलाएं.