साल का पहला सूर्य ग्रहण लग चुका है. यह सूर्य ग्रहण आज सुबह 7.05 बजे शुरू हुआ था, जो दोपहर 12.29 पर समाप्त होगा.
यानी ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 24 मिनट हुई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस बीच ग्रहण का सबसे ज्यादा असर किस समय होगा.
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्रहण का अधिकतम प्रभाव एक निश्चित समय के लिए होगा, जिसमें ज्यादा सतर्क रहना है.
आज सुबह 9.46 बजे से सुबह 11.26 बजे तक चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढककर रखेगा. सूर्य ग्रहण का अधिकतम प्रभाव इसी समय रहेगा.
1 घंटा 40 मिनट की इस अवधि में लोगों को अधिक सावधान रहना होगा. जिन भारतीयों के बच्चे विदेश में हैं, वो विशेष सावधानी बरतें.
ज्यातिषाचार्य ने ये भी बताया कि यह एक हाइब्रिड सूर्य ग्रहण है, जो सदियों में एक बार देखने को मिलता है.
इसमें सूर्य ग्रहण के तीन अलग-अलग रूप देखे जाते हैं, जिन्हें आंशिक, पूर्ण और कुंडलाकार सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसलिए यहां लोगों को ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.