सूर्य ग्रहण के कुछ घंटे बाद नवरात्रि, व्रत से पहले जरूर कर लें ये एक काम

सूर्य ग्रहण के कुछ घंटे बाद नवरात्रि, व्रत से पहले जरूर कर लें ये एक काम

शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं. जबकि 14 अक्टूबर की रात को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है.

यह वलयाकार सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8.34 बजे से मध्य रात्रि 2.25 बजे तक रहेगा. इसके कुछ घंटे बाद ही शारदीय नवरात्रि प्रारंभ हो जाएंगे.

ज्योतिषविदों की मानें तो यह सूर्य ग्रहण न तो भारत में दिखाई देगा और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा.

फिर भी नवरात्रि में देवी की उपासना और कलश स्थापना से पहले एक विशेष कार्य कर लेना उचित होगा.

मध्य रात्रि में सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद अमृत काल में जागें और पूरे घर की अच्छी तरह साफ-सफाई करें. गंगाजल छिड़कें.

ग्रहण के बाद करें ये काम

फिर स्नानादि के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें. तुलसी के पौधे पर गंगाजल छिड़कें और तिल व चने की दाल का दान करें.

इसके बाद चौकी पर लाल रंग का वस्त्र बिछाएं और उस पर देवी की प्रतिमा स्थापित करें. बगल में देवी के नाम का कलश स्थापित करें.

कलश के लिए आम की पत्तियां, अक्षत, सुपारी, नारियरल, चांदी का सिक्का, लाल चुनरी, कलावा और दूर्वा घास का इंतजाम पहले से रखें.