साल का आखिरी सूर्य ग्रहण इस बार 14 अक्टूबर, शनिवार को लगने जा रहा है और उसके अगले दिन यानी 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी.
हिंदू धर्म में नवरात्रि का त्योहार सबसे खास माना जाता है. नवरात्रि के नौ दिन के इस पावन पर्व में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है.
ज्योतिषियों की मानें तो इस बार नवरात्रि की शुरुआत सूर्य ग्रहण लगने के ठीक बाद होगी.
हालांकि, सूर्य ग्रहण का नवरात्रि पूजा पर असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि सूर्य ग्रहण का समापन रात में 2 बजकर 25 मिनट पर होने जा रहा है और नवरात्रि इसके कुछ घंटों बाद शुरू होगी.
इसलिए, नवरात्रि व्रत पर सूर्य ग्रहण का असर नहीं होगा. साथ ही साथ शुभ कार्य भी शुरू हो जाएंगे. हालांकि, सूर्य ग्रहण का राशियों पर जरूर असर पड़ेगा.
आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण के साए में नवरात्रि पड़ने के कारण यह समय किन राशियों के लिए अशुभ साबित होगा.
ज्योतिषियों की मानें तो मिथुन राशि वालों के लिए यह समय नकारात्मक रहेगा. इस समय सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा. आर्थिक कार्यों में नुकसान हो सकता है. निवेश के लिए यह समय अच्छा नहीं है. यात्रा से सतर्क रहना होगा. नौकरी और व्यापार में होने वाले बदला अशुभ है.
नवरात्रि का यह समय तुला राशि वालों के लिए अशुभ है. आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. खर्चे बढ़ने की संभावना है. साथ ही जो लोग विदेश में व्यापार कर रहे हैं वह इस समय महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें.
नवरात्रि कुंभ राशि वालों के लिए अशुभ साबित हो सकती है. इस समय गलतवाणी का प्रयोग नुकसान पहुंचा सकता है. आर्थिक नुकसान होने की संभावना. आय के साधनों में कटौती होगी.