इस साल पितृपक्ष 29 सितंबर से 14 अक्टूबर तक रहेगा. पितृपक्ष की अंतिम तिथि 14 अक्टूबर को सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है.
यह सूर्य ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या पर कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. सर्वपितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण की घटना बहुत ही दुर्लभ है.
आइए जानते हैं कि पितृपक्ष की अंतिम तिथि पर लग रहा सूर्य ग्रहण किन तीन राशियों को लाभान्वित कर सकता है.
मिथुन- मिथुन राशि वालों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ेगा. करियर में सफलता के योग बनेंगे. निवेश लंबे समय तक लाभ देगा.
कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी. बड़ी जिम्मेदारी के साथ वेतन वृद्धि और पदोन्नति जैसे योग बनते दिख रहे हैं.
सिंह- सिंह राशि वालों को अचानक धन लाभ हो सकता है. करियर में उन्नति के योग हैं. जीवनसाथी के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी.
तुला- सर्वपितृ अमावस्या पर लग रहा सूर्य ग्रहण सफलता के नए रास्ते खोलेगा. नौकरीपेशा लोगों की तरक्की होगी. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.
साथ ही, व्यापारी वर्ग को भी बड़ा मुनाफा हो सकता है. आत्मविश्वास के साथ किए हर कार्य में आपको कामयाबी मिलना तय है.