By: Aaj Tak

सूर्य ग्रहण में इन 4 राशियों पर भारी रहेगा राहु, जानें कैसे होगा बचाव


आज साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि में लग रहा है. इस राशि में पाप ग्रह राहु पहले से ही कुंडली जमाकर बैठा हुआ है.


इसलिए ज्योतिषियों ने सूर्य ग्रहण में 4 राशियों को राहु से आगाह किया है. ग्रहण की अवधि में राहु इन राशियों की मुश्किल बढ़ा सकता है.


सूर्य ग्रहण सुबह 7.05 बजे से दोपहर 12.29 तक रहेगा. यानी ग्रहण पूरे 5 घंटे 29 मिनट रहेगा. इस अवधि में जातकों को सावधान रहना होगा.


ग्रहण काल में मेष, सिंह, तुला और मकर राशि वाले राहु से सतर्क रहें. इन्हें धन, कारोबार और करियर के मोर्चे पर नुकसान हो सकता है.

इन 4 राशियों पर संकट


राहु बिगड़ने से इंसान का मन भ्रमित होने लगता है. ऐसे में योग-ध्यान का निरंतर अभ्यास करने से राहु को शांत किया जा सकता है.

कैसे होगा बचाव?


राहु को शिवजी का भक्त माना जाता है, इसलिए इसे शांत करने के लिए आप भगवान शिव के मंत्र ‘ॐ नमः शिवाय’ का जाप करें.


सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद भगवान भैरव नाथ के मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाने से भी राहु को शांत किया जा सकता है.


ग्रहण काल में राहु के प्रकोप से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें. बजरंगबली आपको हर संकट से बचाएंगे.