14 अक्टूबर का सूर्य ग्रहण एक बड़े ही दुर्लभ संयोग में लगने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार, ऐसा सूर्य ग्रहण 178 साल पहले देखा गया था.
दरअसल, यह सूर्य ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या पर लग रहा है. इस दिन कन्या राशि में सूर्य-बुध की युति बुधादित्य योग का निर्माण भी करेगी.
इस बार सूर्य ग्रहण पर शनि अमावस्या का भी संयोग है. सूर्य ग्रहण पर ऐसा दुर्लभ संयोग 178 साल पहले वर्ष 1845 में बना था.
सूर्य ग्रहण के अगले दिन शारदीय नवरात्रि भी शुरू होंगे. आइए जानते हैं कि यह सूर्य ग्रहण किन राशियों को नुकसान दे सकता है.
मेष- काम के दबाव में तनाव महसूस कर सकते हैं. मन में उलझनें सी रहेंगी. किसी नए कार्य को शुरू करने के लिए घड़ी शुभ नहीं है.
कर्क- धन हानि के दुर्योग बनते दिख रहे हैं. करियर, कारोबार में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
कन्या- पारिवारिक जीवन में चुनौतियां घेर सकती हैं. दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आ सकता है.
मीन- किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए अधिक प्रयास करने होंगे. धन की आवक प्रभावित हो सकती है. खर्चों पर नियंत्र मुश्किल होगा.