By: Aaj Tak

शनि की वक्र दृष्टि और राहु-केतु की छाया, सूर्य ग्रहण में 6 राशियों पर संकट


20 अप्रैल को सूर्य ग्रहण लगेगा. ये सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में लगेगा. ज्योतिष गणना में इस ग्रहण को बेहद कष्टकारी बताया गया है.


सूर्य मेष राशि में बैठा है, जहां राहु पहले से है. इससे सूर्य पर राहु का साया रहेगा. साथ ही, कुंभ राशि में बैठा शनि वक्र दृष्टि से सूर्य को देखेगा.


ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य पर राहु-केतु की छाया और शनि की वक्र दृष्टि से वृष, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशियों की समस्या बढ़ेगी.


मेष और कर्क राशियों पर इसका कम बुरा असर होगा. वहीं, मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि के लोग ग्रहों की इस अशुभ स्थिति से बचे रहेंगे.


वृष, कन्या, तुला, धनु, मकर और मीन राशि के जातकों को ग्रहण में ज्यादा सावधान रहना होगा. इन राशियों में कभी भी संकट आ सकता है.

6 राशियों पर ज्यादा संकट


आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. झगड़े-विवाद की प्रबल संभावनाएं बनती दिख रही हैं. रुपये-पैसे का नुकसान हो सकता है.


सूर्य ग्रहण के दौरान ग्रहों की अशुभ स्थिति मेष और कर्क राशि वालों पर कम बुरा असर डालेगी. सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा.

इन 2 राशियों पर कम असर


इन 2 राशि वालों को आय के स्रोतों से पर्याप्त धन तो मिलेगा, लेकिन खर्चे कंट्रोल में नहीं रहेंगे. कामकाज में रुकावटें आएंगी.


सूर्य ग्रहण के दौरान मिथुन, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों पर ग्रहों की अशुभ स्थिति का कोई असर नहीं होगा.

ये 4 राशियां सुरक्षित


ये लोग नौकरी-कारोबार में पहले की तरह लाभ का आनंद उठाते रहेंगे. कोई पुरानी संपत्ती या प्रॉपर्टी मिल सकती है.