साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने वाला है. यह एक कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा, जो मेष राशि में लगेगा.
ज्योतिषविदों की मानें तो मेष राशि में 19 साल बाद कोई सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण 5 राशि के जातकों को भाग्यवान बना सकता है.
मेष- इस राशि के जातकों के धन, यश में वृद्धि होगी. सरकारी काम तेजी से पूरे होंगे. उपहार, सम्मान की प्राप्ति होगी. सेहत उत्तम रहेगी.
कन्या- कन्या राशि के जातकों का दांपत्य जीवन सुखमय होगा. लंबे समय से चल रही समस्या दूर होगी. पैसों का लाभ होगा. आर्थिक पक्ष सुधरेगा.
धनु- आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. जरूरी कार्य संपन्न होंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा. पारिवारिक और व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी.
कार्यस्थल पर आपके काम की खूब प्रशंसा होगी. स्किल्स में निखार आएगा. अपनी रचनात्मकता से आप सबको प्रभावित करने में सफल होंगे.
मकर- मकर राशि में चल रही परेशानियों के खत्म होने का समय आ गया है. संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं. धन, यश, कीर्ति में वृद्धि होगी.
कुंभ- कुंभ राशि वालों का रचनात्मक प्रयास सफल होगा. धन के क्षेत्र में प्रगति होगी. कारोबार फलेगा-फूलेगा. स्वास्थ्य में सुधार के योग हैं.