साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर दिन शनिवार को लगने वाला है. इस सूर्य ग्रहण से एक राशि वालों को सबसे ज्यादा सावधान रहना होगा.
यह सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को रात 08 बजकर 34 मिनट पर प्रारंभ होगा और देर रात 02 बजकर 25 मिनट पर समाप्त होगा.
ज्योतिष गणना के अनुसार, आगामी सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा. इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है.
चूंकि सूर्य ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. इसलिए इस राशि और चित्रा नक्षत्र में जन्मे लोगों पर इसका सबसे ज्यादा असर होगा.
रुपये-पैसे के मामले में नुकसान झेलना पड़ सकता है. यदि आपने बाजार में पैसा निवेश किया है तो इसमें भारी नुकसान की संभावना रहेगी.
कन्या राशि के लोग ग्रहण काल की अवधि में रुपये-पैसे का लेन-देन बिल्कुल न करें. शॉर्टकट तरीके से धन अर्जित करने का प्रयास न करें.
घर, परिवार या कार्यस्थल पर विवाद में पड़ने से बचें. जमीनी विवाद को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. मन विचलित रहेगा. बेवजह के तनाव से परेशान रहेंगे. दोस्त या रिश्तेदारों से अनबन हो सकती है.
कोई पुराना रोग दिक्कत खड़ी कर सकता है. पेट से जुड़े रोगों से परेशान हो सकते हैं. खान-पान के मामले में विशेष सावधानी बरतें.