आज सूर्य ग्रहण पर बनने जा रहा है त्रिग्रही योग, इन 5 राशियों की लगेगी लॉटरी

ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण की घटना बेहद खास मानी जाती है. सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर यानी आज लगने जा रहा है.

इस बार का सूर्य ग्रहण बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि यह सूर्य ग्रहण नवरात्रि से ठीक पहले लगने जा रहा है. 

ज्योतिषियों के मुताबिक, सूर्य ग्रहण पर 50 साल बाद त्रिग्रही योग बनने जा रहा है. सूर्य ग्रहण पर इस बार कन्या राशि में चंद्र, सूर्य और बुध तीनों ग्रहण विद्यमान रहेंगे. 

क्योंकि यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लगने जा रहा है जिसकी देवी स्वयं मां दुर्गा हैं. ऐसे में सूर्य ग्रहण पर बनने जा रहा त्रिग्रही योग बेहद खास माना जा रहा है.

तो आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण पर बनने जा रहे इस त्रिग्रही योग से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है. 

सूर्य ग्रहण पर बनने जा रहे त्रिग्रही योग से मिथुन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. जीवन में सुख समृद्धि बढ़ेगी. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. आर्थिक व्यवस्था में सुधार होगा. विदेश यात्रा के योग बन रहे हैं, धन लाभ हो सकता है. 

मिथुन

सूर्य ग्रहण शुभ फल देने वाला साबित होगा. करियर और कारोबार में तरक्की होगी. सभी कार्यों में बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है. जिस भी कार्य में हाथ लगाएंगे, उन कार्यों में सफलता मिलेगी. कारोबार में अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा. इसके अलावा शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. 

सिंह

सूर्य ग्रहण तुला राशि वालों के लिए अनुकूल माना जा रहा है. जीवन में सकारात्मकता आएगी. घर परिवार की स्थिति अच्छी रहेगी. नौकरी में प्रमोशन प्राप्त होगा. धन लाभ के कई योग बनेंगे. बिजनेस में निवेश करने से लाभ हो सकता है. 

तुला

कार्यस्थल पर किए गए कार्यों से लाभ होगा. सूर्य ग्रहण से आपकी किस्मत का ताला खुल जाएगा. ऐसे में इस दौरान आपको बिजनेस और नौकरी में खूब तरक्की देखने को मिलेगी. दांपत्य जीवन में आ रही हर परेशानी का अंत होगा.

वृश्चिक

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण करियर के लिए कोई खुशखबरी ला सकता है. आमदनी में बढ़ोतरी होगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी से जुड़े कुछ प्रस्ताव प्राप्त हो सकते हैं. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. 

मकर