साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगेगा. इस सूर्य ग्रहण को लेकर अभी से लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
सूर्य ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं? इसका समय क्या होगा? सूतक के नियम लागू होंगे या नहीं? इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको देंगे.
साल का पहला सूर्य ग्रहण गुरुवार, 20 अप्रैल को लगेगा. यह सूर्य ग्रहण सुबह 7 बजकर 4 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा.
यह एक वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. चंद्रमा जब धरती से काफी दूर रहते हुए पृथ्वी और सूर्य के बीच आता है तो वलयाकार सूर्य ग्रहण लगता है.
यह सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा और न ही इसका कोई प्रभाव भारत में रहने वाले लोगों पर पड़ेगा.
सूर्य ग्रहण चीन, US, मलेशिया, फिजी, जापान, सिंगापुर, थाईलैंड, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी जगहों पर दिखाई देगा.
सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. लेकिन सूतक काल केवल तभी मान्य होता है, जब सूर्य ग्रहण भारत में दृश्यमान हो.
साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. भारत में सूतक काल नहीं लगेगा.