इस बार 9 अप्रैल से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होने जा रही है. इससे पहले 8 को यानी आज रात सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है.
Credit: Unsplash
ज्योतिषविदों की मानें तो हिंदू नववर्ष और सूर्य ग्रहण का दुर्लभ संयोग तीन राशि के जातकों के लिए लाभकारी हो सकता है. आइए इन लकी राशियों के बारे में जानते हैं.
वृषभ- हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2081' पर सूर्य ग्रहण का संयोग करियर में उन्नति के योग बनाएगा. अच्छी नौकरी मिल सकती है. आय में वृद्धि हो सकती है.
यह दुर्लभ संयोग व्यापारी जातकों को भी अच्छा मुनाफा कराएगा. भौतिक सुख और सुविधाएं बढ़ेंगी. वाहन, दुकान या मकान की खरीदारी कर सकते हैं.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों की भी आय बढ़ सकती है. किसी पुराने निवेश से लाभ हो सकता है. खर्चों के बावजूद बैंक बैलेंस बढ़त पर रहेगा.
मिथुन राशि वालों के घर-परिवार में खुशहाली आएगी. बच्चों का पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा. दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संबंध बेहतर होते जाएंगे.
धनु- नए वर्ष में आपको सफलता मिलने लगेगी. आर्थिक उन्नति होगी. आपको धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे. आय के स्रोतों से पर्याप्त धन प्राप्त होगा.
साथ ही, लंबे समय से चली आ रही कोई बड़ी समस्या दूर होगी. तनाव, चिंता से मुक्त रहेंगे. आत्मविश्वास बढ़ने से रुके हुए कार्यों में तेजी आने लगेगी.
Credit: Unsplash