इस राशि पर पूरे 1 महीने रहेगा सूर्य ग्रहण का असर, धन हानि और दुर्घटनाओं से रहें सावधान

2 Oct 2024

AajTak.In

2 अक्टूबर को पितृपक्ष के आखिरी श्राद्ध पर सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगने जा रहा है.

भारतीय समयानुसार, सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर की रात 09 बजकर 13 मिनट से लेकर 3 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 17 मिनट तक रहेगा.

ज्योतिषविद डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि कन्या राशि पर इस सूर्य ग्रहण का असर करीब एक महीने तक रहेगा. इसके जातकों को बहुत सतर्क रहना होगा.

Photo: Meta/AT

कन्या राशि के जातकों के जीवन में बहुत उथल-पुथल हो सकती है. आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. मन चिंता और तनाव से घिरा रहेगा.

सामान्य जीवन

Getty Images

दांपत्य जीवन में कड़वाहट आने से रिश्तों पर बुरा असर होगा. पति-पत्नी के बीच अनबन बढ़ सकती है. गृह क्लेश या वाद-विवाद आपकी मुश्किल बढ़ा सकते हैं.

Getty Images

करियर में एक खराब दौर की शुरुआत हो सकती है. नौकरी बदलने का दबाव बन सकता है. नई नौकरी तलाशने में मुश्किल होगी. सहकर्मियों से अनबन रहेगी.

नौकरी-व्यापार

Getty Images

कारोबार में नुकसान उठाना पड़ सकता है. धन हानि के योग बन रहे हैं. निवेश के मामलों में सोच-समझकर फैसले लेने होंगे. घाटे के सौदों में डील करने से बचें.

Getty Images

सड़क पर चलते हुए ध्यान रखना होगा, क्योंकि वाहन दुर्घटना का खतरा है. पीठ व जोड़ों का दर्द सताएगा. गले से जुड़े समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

चोट-दुर्घटना

घर के बुजुर्गों की सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. कोई पुराना रोग उभर सकता है. रोग-बीमारियों पर खर्चा बढ़ने से बजट बिगड़ सकता है.

Getty Images