साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, इन 6 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल

1 Oct 2024

AajTak.In

2 अक्टूबर को साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण सर्वपितृ अमावस्या के श्राद्ध पर लगने जा रहा है.

सूर्य ग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगेगा. भारतीय समयानुसार, सूर्य ग्रहण 2 अक्टूबर को रात 09.13 बजे से 3 अक्टूबर को सुबह 03.17 बजे तक रहेगा.

Photo: Meta/AI

ज्योतिषविद डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सूर्य ग्रहण का असर 6 राशियों पर सबसे ज्यादा रहने वाला है. आइए इन राशियों क बारे में जानते हैं.

Getty Images

कर्क- व्यापार में नुकसान या आर्थिक हानि होने की आशंका है. अनावश्यक खर्चे चिंता बढ़ाएंगे. विरोधी हावी रहेंगे. वाद-विवाद से दूर रहने का प्रयास करें.

Photo: Meta/AI

सिंह- बने बनाए काम अचानक बिगड़ सकते हैं. घर में आर्थिक संकट मंडराएगा. धन की आवक घट सकती है. खर्चों में बढ़ोतरी से बैंक-बैलेंस बिगड़ेगा.

कन्या- करियर-कारोबार में नुकसान हो सकता है. सफलता के लिए बहुत अधिक मेहनत करनी होगी. संतान पक्ष से मनमुटाव हो सकता है. सेहत पर ध्यान दें.

Getty Images

तुला- शॉर्टकट से पैसा छापने वालों के लिए समय प्रतिकूल है. जुआ, सट्टेबाजी और जोखिम भरे कार्यों से बचने की सलाह दी जाती है. चिंता हावी रहेगी.

Photo: Meta/AI

कुंभ- स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां और मानसिक तनाव घेरे रखेगा. फालतू के खर्चों का सामना करना पड़ सकता है. निवेश के मामलों से फिलहाल दूर रहें.

Getty Images

मीन- पैसे के उधार लेन-देन से बचें. कर्ज में दिया रुपया-पैसा फंस सकता है. शादी-विवाह के मामलों में अड़चनें आ सकती हैं. पार्टनर से मनमुटाव रहेगा.

Getty Images