इस दिन लगेगा 2025 का दूसरा सूर्य ग्रहण, इस एक राशि वालों की बढ़ेगी टेंशन

1 Apr 2025

AajTak.In

29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं दिया और न ही इसका सूतक काल मान्य था.

आइए जानते हैं कि साल का दूसरा सूर्य ग्रहण कब लगने वाला है और भारत में इसका कितना प्रभाव रहेगा.

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 21 सितंबर को रात 11 बजे से 22 सितंबर की सुबह 3.24 बजे तक रहेगा. ग्रहण की अवधि 4 घंटे 24 मिनट होगी.

कितने बजे लगेगा सूर्य ग्रहण?

साल का दूसरा सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. ये ग्रहण अमेरिका, समोआ, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी, अटलांटिक महासागर जैसे हिस्सों में ही दिखेगा.

क्या भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण?

सूर्य ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. चूंकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए यहां इसका सूतक काल भी मान्य नहीं है.

क्या सूतक काल लगेगा?

21 सितंबर 2025 को लगने वाला सूर्य ग्रहण कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में आकार लेगा. यह एक खंडग्रास सूर्य ग्रहण होगा.

किस राशि पर असर?

ज्योतिषविदों का कहना है कि साल के दूसरे सूर्य ग्रहण का असर कन्या राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में जन्मे लोगों पर ही सबसे ज्यादा होगा.

Getty Images

इन जातकों को नौकरी-करियर से जुड़ी समस्या हो सकती है. कारोबार में बड़ा घाटा हो सकता है. सोच-समझकर निर्णय लेने की सलाह दी जाती है.

Getty Images

आपके दांपत्य जीवन या प्रेम संबंधों में भी खटास पड़ सकती है. पार्टनर के साथ अनबन होने की संभावना है. संतान पक्ष का भी ख्याल रखना होगा.