3 Mar 2025
Aajtak.in
मार्च का महीना ग्रह-नक्षत्रों की चाल और त्योहारों की लिहाज से बहुत खास रहेगा. मार्च में 15 दिन के अंदर होली का त्योहार और 2 ग्रहण लगेंगे.
Getty Images
14 मार्च को होली पर साल का पहला चंद्र ग्रहण लगेगा. इसके बाद 29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. इसी दिन शनि मीन राशि में भी प्रवेश करेंगे.
Getty Images
हालांकि ये दोनों ही ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होंगे. और न ही इनका सूतक काल मान्य होगा. इसलिए इनका होली पर कोई प्रभाव नहीं होगा.
हालांकि ये दोनों ही ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होंगे. और न ही इनका सूतक काल मान्य होगा. इसलिए इनका होली पर कोई प्रभाव नहीं होगा.
15 दिन में लगने वाले 2 ग्रहण सिंह, मकर, कन्या, तुला और मीन राशि के जातकों पर नकारात्मक असर डाल सकते हैं.
Getty Images
इन राशियों को स्वास्थ्य, करियर और कारोबार के मोर्चे पर नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. यह 15 दिन इन राशियों के लिए अनुकूल नहीं हैं.
Getty Images
15 दिन में लग रहे 2 ग्रहण मिथुन, तुला, धनु, कुंभ और मीन राशि वालों के लिए शुभ साबित हो सकता है. इन राशि के जातकों के सभी बिगड़े काम बनेंगे.
इन्हें नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है. सेहत अच्छी रहेगी. व्यापार में आकस्मिक धन लाभ और भाग्योदय के योग हैं.
Getty Images