सनातन धर्म में ग्रहण को बेहद महत्वपूर्ण घटना के रूप में देखा जाता है. वहीं, ग्रहण को भौगोलिक दृष्टि से भी महत्व दिया जाता है.
सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों का ही प्रभाव देश दुनिया पर अनुकूल और प्रतिकूल रूप से पड़ता है.
साल का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च, रविवार को लगने जा रहा है. इस बार का चंद्र ग्रहण बहुत ही खास माना जा रहा है क्योंकि ये ग्रहण होली पर लगने जा रहा है.
वहीं, साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल, सोमवार को लगने जा रहा है. ये दोनों ग्रहण 15 दिन के अंदर लग जाएंगे.
हालांकि, ये दोनों ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे इसलिए, इन दोनों का सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
फिर भी ग्रहण का प्रभाव राशियों पर तो पड़ता ही है तो आइए जानते हैं कि 15 दिन के अंदर लगने जा रहे दोनों का ग्रहण किन राशियों के लिए शुभ साबित होने वाले हैं.
साल का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण दोनों ही मेष राशि वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. इस ग्रहण की स्थिति से मेष वालों की व्यापार में तरक्की मिलेगी. मान सम्मान मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा.
साल का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण मिथुन वालों के लिए अच्छा रहने वाला है. पैसों की स्थिति अच्छी रहेगी. जिन लोगों की नौकरी नहीं हैं उन लोगों की अच्छी नौकरी लगने के योग बन रहे हैं.
साल का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण काफी अच्छा रहेगा. सिंह वालों का अच्छा समय शुरू होने वाला है. विदेश जाने का योग बन रहा है.
साल का पहला सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण धनु वालों के लिए भाग्य चमकाने वाला साबित होगा. हर स्थिति में सफलता पाएंगे. परिवार में कोई खुशखबरी का आगमन होगा. नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं.