नया साल 2024 ग्रहण के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है.
साल 2024 में भी दो चंद्र ग्रहण और दो सूर्य ग्रहण लगेंगे. आइए जानते हैं कि ये ग्रहण भारत में दिखेंगे या नहीं और इनका सूतक काल मान्य होगा या नहीं
पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल 2024 को लगेगा. फिर करीब 6 महीने बाद 2 अक्टूबर 2024 को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा.
ज्योतिषविदों की मानें तो साल 2024 में लगने वाले दोनों ही सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे और न ही इनका सूतक काल मान्य होगा.
साल 2024 का पहला चंद्र ग्रहण 25 मार्च 2024 को लगेगा. इसके बाद 18 सितंबर 2024 को साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगेगा.
ये दोनों आंशिक चंद्र ग्रहण होंगे, जो कि भारत में दिखाई नहीं देंगे. इसलिए इनका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा.
1. ग्रहण का सूतक काल शुरू होने के बाद मंदिर में पूजा-पाठ न करें. देवी-देवताओं की मूर्तियों को भी स्पर्श नहीं करना चाहिए.
2. ग्रहण काल लगने के बाद घर में भोजन न पकाएं. बल्कि सूतक काल से पहले घर में रखे खाने में तुलसी के पत्ते जरूर डाल दें.
3. ग्रहण के दौरान किसी भी सूनसान जगह या श्मशान भूमि के पास नहीं जाना चाहिए. इस दौरान नकारात्मक शक्तियां काफी ज्यादा हावी रहती हैं.