19 Sep 2024
AajTak.In
इस साल पितृपक्ष पर ग्रहण का अशुभ साया लगा है. 18 सितंबर को पितृपक्ष के पहले श्राद्ध पर चंद्र ग्रहण था और अब 2 अक्टूबर को आखिरी श्राद्ध पर सूर्य ग्रहण होगा.
यानी पितृपक्ष चंद्र ग्रहण से शुरू और सूर्य ग्रहण पर खत्म हो रहा है. ज्योतिषविदों की मानें तो ये दुर्लभ संयोग 3 राशियों की मुश्किल बढ़ा सकता है.
कर्क- कर्क राशि वालों को नौकरी-कारोबार में नुकसान हो सकता है. परिवार में कलह हो सकती है. व्यवहार में चिड़चिड़ापन आने से समस्याएं बढ़ेंगी.
रुपए-पैसे के मामले में नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. कर्जों से परेशान हो सकते हैं. चोट-दुर्घटनाओं से सावधान रहना होगा. पुराने रोग उभर सकते हैं.
Getty Images
तुला- कार्यस्थल पर चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. नई नौकरी तलाशने का दबाव बन सकता है. संतान पक्ष से परेशान रह सकते हैं.
प्रॉपर्टी या जमीन-जायदाद से जुड़े सौदों में नुकसान झेलना पड़ सकता है. आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं. रोग-बीमारियों से सावधान रहें.
Getty Images
मकर- घर-परिवार में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद हो सकता है. उधार या कर्ज रुपया देने से बचें. पैसा फंसने की प्रबल संभावनाएं बन रही हैं.
स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा. बेवजह का मानसिक तनाव या चिंता आपको घेर सकती है. कार्यस्थल पर छवि खराब होने का डर सताएगा.