20 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र में लगेगा.
ये सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि यह सूर्य ग्रहण हाइब्रिड अवतार में दिखने वाला है.
इस सूर्य ग्रहण पर मंगल मिथुन राशि में और बुध मेष राशि में विराजमान होंगे, जिससे एक अशुभ संयोग का निर्माण होगा.
आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण पर बनने जा रहे मंगल बुध परिवर्तन योग से किन राशियों को सावधान रहना होगा.
इस राशि परिवर्तन योग से जातक के आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. रिश्तों में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा.
पारिवारिक लोगों के साथ मदभेद हो सकता है. आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. यात्रा करते समय सावधान रहना होगा. गलत कामों से दूरी बनाएं.
मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. कोर्ट कचहरी के मामलों में फंस सकते हैं. पार्टनर के साथ मदभेद हो सकता है. स्वास्थ्य के लिए ये समय सही नहीं होगा.
नौकरी में स्थानांतरण होने से नुकसान हो सकता है. काम का बोझ ज्यादा बढ़ सकता है. आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है. ये युति तुला वालों के लिए अशुभ साबित हो सकती है.
दुश्मन आपके प्रति सतर्क हो सकते हैं. पैतृक संपत्ति से नुकसान हो सकता है. निवेश में परिवारवालों की सलाह लें. शेयर मार्केट में नुकसान हो सकता है.