अप्रैल में लगेगा सूर्य ग्रहण, इन 4 राशियों पर भारी रहेगा अगला महीना

अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है. इस महीने वर्ष का पहला सूर्य ग्रहण भी लगेगा. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण से प्रभावित ये माह किन राशियों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

Credit: Pixels

साल का पहला सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल को लगने वाला है. यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जो मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने वाला है. इसका असर 4 राशियों पर लगभग पूरे महीने रहेगा.

मेष- मेष राशि वालों को अप्रैल में पारिवारिक समस्या हो सकती है. ऑफिस में लापरवाही नुकसान देगी. रोग-बीमारियों पर खर्चे बढ़ सकते हैं.  स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

यह महीना आपके दांपत्य जीवन में भी थोड़ी खटास पैदा कर सकता है. पार्टनर के साथ अनबन या मुनटाव हो सकता है. घर में तनाव या झगड़ों का माहौल बना रहेगा.

Credit: Pixels

मिथुन- आपके घर में परिवार में अशांति हो सकती है. चोट-दुर्घटना के दुर्योग बनते दिख रहे हैं. वाहन सावधानी से चलाएं. कोर्ट-कचहरी के मामले तनाव दे सकते हैं.

कन्या- कन्या राशि वालों को भी इस माह संभलकर रहना होगा. लंबी यात्राएं नुकसान दे सकती हैं. व्यर्थ के विवाद में पड़ने से नुकसान उठाएंगे. एकाग्रता भंग हो सकती है.

मीन- अप्रैल माह का सूर्य ग्रहण मीन राशि में ही लगने वाला है. इसलिए इस राशि के जातकों विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.

मीन राशि वालों को आर्थिक और स्वास्थ्य के मोर्चे पर नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. धन का संचय मुश्किल होगा. खर्चे बढ़ेंगे. कोई पुराना रोग परेशान कर सकता है.