इस साल दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी और अगले ही दिन यानी 25 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगेगा.
आगामी सूर्य ग्रहण के चलते गोवर्धन पूजा भी एक दिन आगे बढ़ा दी गई है. इस बार गोवर्धन पूजा दिवाली के तीसरे दिन होगी.
ये सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर की शाम को लगेगा. ज्योतिषियों का दावा है कि इस सूर्य ग्रहण से 5 राशि वालों को नुकसान हो सकता है.
वृषभ- दिवाली के बाद पड़ रहा ये सूर्य ग्रहण वृषभ राशि वालों के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं है. आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है.
मिथुन- मिथुन राशि वालों को भी संभलकर रहना होगा. इस दौरान आपको भाग्य का बिल्कुल साथ नहीं मिलेगा. धन हानि हो सकती है.
कन्या- कन्या राशि वालों के खर्चे बढ़ सकते हैं. अगर प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल इसे टाल दें.
तुला- सूर्य ग्रहण का इस राशि पर सबसे ज्यादा असर होगा. आपको रुपये-पैसे का नुकसान हो सकता है. सेहत का ख्याल रखें.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वालों को रुपये-पैसे के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. उधार लेन-देन से बचें.