1 MAR 2025
Credit: Credit Name
ज्योतिष में समय समय पर सभी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं और जिनसे कुछ अद्भुत संयोग भी बनता है.
मार्च के इस महीने में सबसे बड़ा राशि परिवर्तन होने जा रहा है. दरअसल, मार्च के आखिरी में यानी 29 मार्च को आंशिक सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है और उसी दिन शनि कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करने वाले हैं.
सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का संयोग पूरे 100 साल बाद बनने जा रहा है. जो बहुत ही दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है.
एक ही दिन लगने जा रहे शनि के राशि परिवर्तन और सूर्य ग्रहण से कुछ राशियों पर बहुत ही अच्छा असर दिखने वाला है. तो आइए जानते हैं उनके बारे में.
मिथुन राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण का संयोग बेहद शुभ साबित होगा. प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी, और लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होने के प्रबल संकेत हैं.
मिथुन वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और लाभ के अवसर मिलेंगे. साथ ही, प्रॉपर्टी, वाहन या घर खरीदने के योग भी बन रहे हैं.
तुला राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण शुभ प्रभाव लाएगा. अटके हुए कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण होंगे. यह समय निवेश के लिए अनुकूल माना जा रहा है, जिससे अच्छा मुनाफा होने की संभावना है.
धनु राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण आर्थिक समृद्धि का संकेत दे रहा है. सभी ऋणों से मुक्ति मिलेगी, पारिवारिक संबंधों में सामंजस्य बढ़ेगा, आय में वृद्धि होगी और संतान सुख की प्राप्ति के योग बन रहे हैं.
मीन राशि के जातकों के लिए शनि का गोचर और सूर्य ग्रहण अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा. आय में बढ़ोतरी के योग हैं, नौकरी में सफलता मिलेगी, और पदोन्नति के अवसर भी प्राप्त होंगे.