8 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है और इससे 2 दिन पहले शनि का नक्षत्र परिवर्तन होगा.
वैदिक ज्योतिष में शनिग्रह को कर्मफल दाता और न्याय देवता के रूप में जाना जाता है.
सूर्य ग्रहण से पहले शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश होने वाला है. पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र गुरु देवता का नक्षत्र है.
शनि पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में 6 अप्रैल को दोपहर 3:55 मिनट पर प्रवेश करेंगे और वहां 3 अक्टूबर तक रहेंगे.
शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन बेहद खास माना जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि शनि का नक्षत्र परिवर्तन किन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
शनि के नक्षत्र परिवर्तन से मेष वाले तरक्की पाएंगे. इस समय मेष वाले बहुत ही ज्यादा पैसा कमाएंगे. इस समय मेष वालों के जीवन में खुशियों का संचार होगा. करियर में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. निवेश के लिए ये समय अच्छा माना जा रहा है.
शनिदेव का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश वृषभ वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. अच्छी नौकरी प्राप्त होगी. व्यापार में लाभ होगा. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.
वृषभ वालों को कार्यस्थल पर जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी जिससे तरक्की मिलेगी. सभी अधूरे काम पूरे हो जाएंगे.
शनिदेव के नक्षत्र परिवर्तन से मकर वाले आर्थिक लाभ पाएंगे. समाज में मान सम्मान पाएंगे. किसी नए कार्य की शुरुआत कर पाएंगे. रुका हुआ पैसा भी प्राप्त होगा. सभी इच्छाएं पूरी होंगी.