14 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है और इसके ठीक अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को शनि का नक्षत्र परिवर्तन होगा.
15 अक्टूबर को शनि देव धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रहण के बाद शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन को तीन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
मेष- सूर्य ग्रहण के बाद शनि आपके लाभ स्थान में आ रहे हैं. पेशेवर जीवन में बड़ी तरक्की मिलने जैसे योग बनते दिख रहे हैं.
दोस्तों-रिश्तेदारों के संग चल रहे गिले-शिकवे दूर होंगे. ऑफिस में उच्च अधिकारियों का सहयोग बना रहेगा. करियर में सुधार के योग है.
मिथुन- पार्टनर को सरकारी नौकरी मिल सकती है. व्यापार में भी मुनाफे का प्रतिशत बढ़ेगा. सुखद यात्रा पर जा सकते हैं.
प्रॉपर्टी में निवेश से लाभ होगा. स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. कर्म प्रधान होने से भाग्य प्रबल रहेगा. विज्ञान के क्षेत्र में रुचि बढ़ेगी.
वृश्चिक- दांपत्य जीवन में मिठास आएगी. संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त होगा. शारीरिक और मानसिक ऊर्जा बढ़ेगी. धन लाभ होगा.
शनि की कृपा से पारिवारिक कलह दूर होंगे. कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी. बहुमूल्य गिफ्ट मिल सकता है.