सूर्य ग्रहण के बाद शनि का नक्षत्र परिवर्तन, इन 4 राशियों की बढ़ने वाली है मुश्किल

9 OCT 2023

14 अक्टूबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने वाला है और इसके ठीक अगले दिन यानी 15 अक्टूबर को शनि का नक्षत्र परिवर्तन होगा.

15 अक्टूबर को शनि देव धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. सूर्य ग्रहण के बाद शनि के इस नक्षत्र परिवर्तन को तीन राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

कर्क- शनि के नक्षत्र परिवर्तन को कर्क राशि के जातकों के लिए अशुभ माना जा रहा है. इस राशि वालों को संभलकर रहने की सलाह दी गई है.

कर्क राशि के जातकों को धन, संपत्ति का नुकसान हो सकता है. आर्थिक मोर्चे पर जल्दबाजी में कोई फैसला न करें.

कन्या- शनि के नक्षत्र परिवर्तन से पहले सूर्य ग्रहण इसी राशि में लगेगा. करियर, आर्थिक और सेहत के मामले में लापरवाही न दिखाएं.

नौकरी-व्यापारी में दिक्कतें आ सकती हैं. रुपये-पैसे का नुकसान हो सकता है. घरेलू कलह मानसिक तनाव का कारण बन सकते हैं.

धनु- धनु राशि वाले ठगी का शिकार हो सकते हैं. लंबी यात्राओं पर जाने से बचें. वाद-विवाद में पड़ने से नुकसान उठाएंगे.

मीन- आय के स्रोत प्रभावित हो सकते हैं. रुपये-पैसे का लेन-देन बिल्कुल न करें. स्वास्थ्य गड़बड़ हो सकता है. पुराने रोग घेर सकते हैं.