8 dec 2024
aajtak.in
कुछ ही दिनों में नया साल 2025 शुरू होने जा रहा है. इस साल की शुरुआत में षडाष्टक योग का निर्माण होने वाला है.
दरअसल, साल 2025 की शुरुआत में सूर्य-गुरु की युति होने वाली है. उस समय ये दोनों ग्रह एक दूसरे 150 डिग्री पर मौजूद होंगे.
वहीं, एक दूसरे के छठे और आठवें घर में भी होंगे, जो सिर्फ लोगों के जीवन में चुनौतियां और नए अवसर लेकर आएंगे. तब षडाष्टक योग का निर्माण होता है.
तो चलिए जानते हैं कि साल 2025 में सूर्य गुरु की कृपा से बनने जा रहे षडाष्टक योग से किन राशियों को लाभ होने जा रहा है.
मेष वालों के लिए ये समय बहुत ही शुभ माना जा रहा है. षडाष्टक योग करियर में नए आर्थिक अवसर लेकर आ रहा है. मेहनत करने से हर लक्ष्य की प्राप्ति होगी.
मेष वालों के रिश्तों में सुधार होगा. साथ ही, परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
सिंह वालों के लिए ये षडाष्टक योग बहुत ही खास माना जा रहा है. ये समय इनके अंदर लीडरशिप क्वालिटी लेकर आएगा. सुख समृद्धि प्राप्त होगी. आर्थिक क्षेत्र में तरक्की मिलेगी. जीवन में खुशियों का संचार होगा.
धनु वालों के लिए षडाष्टक योग बहुत ही खास माना जा रहा है. इस समय करियर, बिजनेस और शिक्षा में ऊचाइयां प्राप्त होंगी. इस साल बड़ा रिस्क लेने से लक्ष्य की प्राप्ती हो सकती है.