12 साल बाद गुरु-सूर्य की होने जा रही है युति, इन राशियों का शुरू होगा अच्छा समय

Credit: Getty

ज्योतिष में जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है या किसी के साथ युति करता है तो प्रभाव अनुकूल और प्रतिकूल दोनों रूप से पड़ता है.

Credit: Getty

13 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेंगे और उससे पहले गुरु मेष राशि में पहले से ही विराजमान हैं. जहां मेष राशि में गुरु और सूर्य की युति होगी. 

गुरु और सूर्य की 12 साल बाद युति होने जा रही है. जो कि बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु ज्ञान, धन और शिक्षा का कारक ग्रह माना जाता है. वहीं, सूर्य, मान सम्मान, प्रतिष्ठा और उच्च पद का कारकग्रह माना जाता है. 

तो आइए जानते हैं कि 12 साल बाद बनने जा रही सूर्य और गुरु की युति से किन राशियों को लाभ होगा. 

Credit: Getty

12 साल बाद सूर्य-गुरु की युति से मिथुन राशि वालों के अच्छे दिन शुरू होने जा रहे हैं. आर्थिक क्षेत्र में जबरदस्त लाभ होगा. करियर बिजनेस में ऊंचाइयां प्राप्त होंगी. जीवन में धन आने लगेगा. हर कार्य में तरक्की मिलेगी. 

मिथुन

12 साल बाद सूर्य-गुरु की युति कर्क वालों के लिए बहुत ही लाभकारी मानी जा रही है. कर्क वालों के आय के नए मार्ग प्रशस्त होंगे. वैवाहिक जीवन भी अच्छा रहेगा. भाग्य का साथ प्राप्त होगा. 

कर्क

12 साल बाद सूर्य-गुरु की युति से तुला वालों के जीवन में अच्छी खबर आने वाली है. व्यापारियों को लाभ होने जा रहा है. नौकरीपेशा लोगों को पद-प्रतिष्ठा प्राप्त होगी. किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे.

तुला

12 साल बाद सूर्य-गुरु की युति से कुंभ वालों को कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सफलता के योग बन रहे हैं. बिजनेस में लाभ होगा. कुंभ वालों को भाग्य का साथ प्राप्त होगा.  

कुंभ