4 FEB 2025
aajtak.in
वैदिक ज्योतिष में कोई भी गोचर या युति बहुत ही महत्वपूर्ण कहलाती है, जिसका प्रभाव सीधा सीधा देश दुनिया पर भी पड़ता है.
वहीं, ग्रहों के मिलन से खास तरह की युति का निर्माण होता है जिससे योग और राजयोग बनते हैं.
वहीं, 7 फरवरी को सूर्य और मंगल की युति से षडाष्टक योग का निर्माण होने जा रहा है और यह योग दोपहर 2 बजकर 08 मिनट पर बनेगा.
दरअसल, 7 फरवरी को सूर्य और मंगल एक दूसरे के छठे और आठवें भाव में विराजमान होंगे यानी लगभग 150 डिग्री का अंतर होगा.
तो आइए जानते हैं कि सूर्य-मंगल की युति से बनने जा रहा षडाष्टक योग किन राशियों के लिए लाभकारी कहलाएगा.
सूर्य मंगल की युति मेष वालों के लिए बेहद लकी रहने वाली है. सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन लाभ के योग बन रहे हैं
मेष वालों के लिए ये समय आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है. विदेश जाने के योग बन रहे हैं. आकस्मिक धन आने की संभावना बन रही है.
सूर्य मंगल की युति से सिंह वालों पर धन वर्षा हो सकती है. बिजनेस में फायदा हो सकता है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का साथ प्राप्त होगा.
सूर्य मंगल की युति से धनु वालों के लिए लकी रहने वाली है. आय में वृद्धि प्राप्त हो सकती है. छात्रों के लिए ये समय अनुकूल रहेगा. अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है.