18 nov 2024
aajtak.in
ज्योतिष शास्त्र में समय समय हर ग्रह राशि परिवर्तन करता है और नक्षत्र परिवर्तन भी करता है. जिसका प्रभाव देश-दुनिया पर भी पड़ता है.
वहीं, सूर्य का गोचर तो खास होता ही है. उसके अलावा, सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन भी बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.
इस बार सूर्य नक्षत्र परिवर्तन 19 नवंबर यानी कल होने जा रहा है. दरअसल, सूर्य कल शाम 03:03 मिनट पर विशाखा नक्षत्र से निकलकर अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे.
अनुराधा नक्षत्र के स्वामी शनिदेव हैं. जिसकी वजह से कुछ राशियों के लिए ये नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही खास माना जा रहा है.
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन मेष वालों के लिए बहुत ही खास होने जा रहा है. धन के नए मार्ग खुलेंगे. कार्यक्षेत्र में सीनियर आपके कार्य की सराहना करेंगे. मान सम्मान की प्राप्ति होगी.
मेष वालों का अच्छा टाइम शुरू हो जाएगा. कोई महत्वपूर्ण कार्य मिल सकता है जिससे फायदा होगा.
सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन तुला वालों के लिए लाभकारी माना जा रहा है. तुला वालों की नए लोगों से मुलाकात होगी. विदेश जाने का संयोग बन सकता है. हर इच्छा पूरी होगी.
मकर वालों के लिए सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन बहुत ही खास माना जा रहा है. साथ ही शनि की भी कृपा बनी रहेगी. सभी योजनाओं में आपको सफलता प्राप्त होगी. निवेश से फायदा होगा.