10 Sep 2024
AajTak.In
सूर्य देव 30 सितंबर को पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने वाले हैं. इस नक्षत्र के स्वामी शुक्र हैं और वह भी इस समय इसी नक्षत्र में बैठे हुए हैं.
Getty Images
ज्योतिष गणना के अनुसार, सूर्य का यह नक्षत्र परिवर्तन चार राशि के जातकों को शुभ परिणाम देने वाले हैं. आइए इनके बारे में जानते हैं.
मेष- कार्यक्षेत्र में शानदार अवसर मिलेंगे. नौकरीपेशा लोगों को कोई अच्छा प्रस्ताव मिलने के आसार हैं. वेतन में वृद्धि हो सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
व्यापार का विस्तार करने के बारे में सोच सकते हैं. नया काम शुरू करने के लिए समय उत्तम है. निवेश के लिए भी समय अनुकूल है.
Getty Images
सिंह- सिंह राशि के लोगों की पैसों की तंगी दूर हो जाएगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. आपकी वाणी में भी सुधार आएगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
कन्या- आपकी जिंदगी में नई खुशियां दस्तक देंगी. जीत का परचम लहराएंगे. नौकरीपेशा जातकों को धन, मान-सम्मान, सुख-संपन्नता की प्राप्ति होगी.
Getty Images
इस दौरान आप वाहन या प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं. आपको किसी सरकारी संस्थान से लाभ मिलने के संकेत हैं. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.
Getty Images
तुला- आय के नए स्रोत बनेंगे और व्यापारियों के लिए भी सफलता के योग बन रहे हैं. आपको अपने व्यापारिक क्षेत्र में मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा.