14 JAN 2025
aajtak.in
सनातन धर्म में खरमास को बहुत ही अशुभ समय माना जाता है. इस समय सभी मांगलिक कार्यों पर रोक जाती है.
खरमास की शुरुआत 15 दिसंबर 2024 से हुई थी और इसका समापन 14 जनवरी 2025 को होने जा रहा है.
लेकिन, खरमास समाप्त होने से पहले सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होने जा रहा है. दरअसल, सूर्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में परिवर्तन करने वाले हैं.
तो खरमास समाप्ति से पहले सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से कुछ राशियों को लाभ होने जा रहा है. तो आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
खरमास समाप्त होने से सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन मेष वालों के लिए शुभ माना जा रहा है. मेष वालों को मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा. साथ ही, आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा.
मेष वालों को पुराना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. निवेश के लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है.
सिंह वाले जो लोग धन कमाना चाहते हैं उनके लिए खरमास बेहद शुभ माना जा रहा है. आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं.
सूर्य के नक्षत्र परिवर्तन से धनु वालों को आर्थिक लाभ हो सकता है. समाज में मान सम्मान प्राप्त होगा. परिवार के साथ प्राप्त होगा.
खरमास समाप्त होते ही विवाह, मुंडन संस्कार, सगाई, गृह प्रवेश, जनेऊ संस्कार, नया विवाह खरीदना, नया घर या नया कारोबार शुरू करने जैसे शुभ कार्य किए जा सकते हैं.