By: Sumit Kumar

सूर्य का कुंभ में गोचर 4 राशियों की बढ़ाएगा मुश्किल


सूर्य 13 फरवरी को मकर से कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इस दिन सूर्य सुबह करीब 09 बजकर 57 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.


यह सूर्य गोचर 4 राशियों के लिए अनुकूल नहीं दिख रहा है. इन राशि के जातकों को अगले एक महीने तक बहुत संभलकर रहना होगा.


कर्क- सूर्य के कुंभ राशि में प्रवेश के बाद आपको सावधानी से निवेश करना होगा. आर्थिक नुकसान होने की संभावनाएं हैं.


सिंह- इस गोचर के बाद सिंह राशि के लोगों को सबसे ज्यादा संभलकर रहना होगा. व्यापार, कारोबार की गति धीमी हो सकती है.


भविष्य की चिंताओं से तनाव बढ़ेगा. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ किसी बात पर झगड़ा या अनबन हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखें.


कुंभ- आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है. बोली पर बहुत संयम रखना होगा. कार्यक्षेत्र में अचानक आए बदलावों से परेशान हो सकते हैं.


अगर आप प्रॉपर्टी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो फिलहाल इसे टाल देने में ही भलाई है. धन हानि की संभावनाएं हैं.


मीन- सूर्य गोचर के बाद आपको बेवजह के खर्चों से सावधान रहना होगा. आपकी आय में कमी हो सकती है और खर्चे बढ़ सकते हैं.