सूर्य का मीन राशि में गोचर, 15 मार्च से बढ़ेगी इन 4 राशि के जातकों की मुश्किलें

सूर्य 15 मार्च को कुंभ से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा. ज्योतिषविदों का कहना है कि मीन राशि में जाकर सूर्य 4 राशियों की मुश्किलें बढ़ा सकता है.

Credit: Getty images

मेष- यह सूर्य गोचर मेष राशि के जातकों के लिए शुभ नहीं रहेगा. वाद-विवाद बढ़ सकते हैं. सेहत को नुकसान हो सकता है. धन-संपत्ति को हानि हो सकती है.

कोर्ट-कचहरी के मामलों में हताश होना पड़ सकता है. छात्रों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए ज्यादा मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी.

सिंह- कार्य स्थल पर षड्यंत्रों से बचने की कोशिश करें. ऑफिस की राजनीति से दूर रहें. उतार-चढ़ाव के बाद भी पद प्रतिष्ठा में वृद्धि के योग बन रहे हैं.

सिंह राशि के जातकों के लिए भी सूर्य का यह गोचर शुभ नहीं दिखाई दे रहा है. सेहत बिगड़ सकती है. माता-पिता के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं.

तुला- तुला राशि वालों की आय प्रभावित हो सकती है. नौकरी-कारोबार पर इस गोचर का प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे सकता है.

काम की व्यस्तता और दबाव के चलते दिनचर्या को फिर से व्यवस्थित करना पड़ सकता है. तनाव महसूस करेंगे. घर का खुशनुमा माहौल बिगड़ सकता है.

मीन- निजी जीवन में बहस असहज करेगी. इस दौरान आपका गुरूर दूसरों के मन को ठेस पहुंचा सकता है. इससे रिश्ते में दूरियां बढ़ेंगी.