ग्रहों के राजा सूर्य का 16 जुलाई को राशि परिवर्तन होने जा रहा है. सूर्य मिथुन से निकलकर कर्क में गोचर करेंगे.
कुछ राशियों के लिए ये गोचर बेहद शुभ रहने वाला है. उन्हें इसके बेहद अच्छे परिणाम मिलेंगे.
सरकारी विभागों में कार्यरत लोग प्रगति और सफलता पाएंगे. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को अच्छा फल मिल सकता है.
मेषनौकरी में बदलाव होने या स्थानांतरण होने की संभावना है. खेल-कूद के व्यवसाय से जुड़े लोग अच्छा खासा लाभ अर्जित कर सकते हैं.
वृषभयह अवधि आपके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध हो सकती है. बैंक-बैलेंस बढ़ेंगा. निवेश करने वाले जातकों को लंबे समय तक लाभ मिलेगा.
मिथुनइनकम बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं. सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल है.
कर्कयात्राओं की योजना बना सकते हैं, जो आरामदायक न होकर काफी थकान भरी होंगी. धन के मामले में स्थिति सामान्य रहेगी.
सिंहपब्लिक सेक्टर में नौकरी की तलाश रहे जातकों को खुशखबरी मिल सकती है. जमीन-जायदाद में पैसा ना फसाएं.
कन्याकरियर में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा जातकों को उनके कार्यक्षेत्र में प्रशंसा और प्रसिद्धि प्राप्त होगी.
तुलानौकरी में बदलाव की साकार होगी. व्यापार करने वालों को भी इस दौरान खूब लाभ होगा.
वृश्चिकनौकरी को लेकर असुरक्षा महसूस हो सकती है. आप ऑफिस की खराब राजनीति या साजिश का शिकार हो सकते हैं.
धनुजो जातक साझेदारी के व्यवसाय में हैं, उन्हें इस दौरान कुछ अनिश्चितताओं का सामना करना पड़ सकता है.
मकरविवाहित जातकों को जीवनसाथी के खराब स्वास्थ्य या फिर कुछ जरूरी यात्राओं के कारण घर से दूर जाना पड़ सकता है.
कुंभछात्रों के लिए यह अवधि अनुकूल होगी. परीक्षाओं में उत्तीर्ण होंगे और अच्छे अंकों के साथ आगे बढ़ेंगे. परिश्रम करने वालों को रोजगार में सफलताएं मिलेंगी.
मीन