By: Sumit Kumar

कुंभ राशि में सूर्य: 7 राशियों पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर


सूर्य देव आज कुंभ राशि में चले गए हैं. ज्योतिषियों का कहना कि इस गोचर का सात राशियों पर सबसे ज्यादा असर होगा.


वृष- वाहन या धन-संपत्ति का लाभ होगा. पैसे के मामले में अगले 30 दिन बेहतरीन साबित होंगे. कर्ज-उधार में दिया रुपया वापिस मिलेगा.

किन्हें होगा लाभ?


कन्या- धन और संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं. धन की जो कमी लंबे समय से महसूस हो रही थी, उसके दूर होने का समय अब आ गया है.


धनु- पद प्रतिष्ठा और धन का लाभ होगा. आय के स्रोतों से पर्याप्त धन आता रहेगा. खर्चे भी नियंत्रित रहने की संभावना है.


कर्क- आर्थिक नुकसान होने की संभावनाएं हैं. रुपये-पैसे की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है. धन आगमन तो होगा, लेकिन खर्चे बढ़े रहेंगे.

किन्हें होगा नुकसान?


सिंह- कारोबार में धन हानि से बचें. व्यापार, कारोबार की गति धीमी हो सकती है. जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.


कुम्भ- पार्टनरशिप में बिजनेस करने वालों के बीच अनबन हो सकती है. काम के बोझ से परेशानी होगी. व्यर्थ के विवाद और तनाव से बचें.


मीन- करियर में किसी तरह की लापरवाही न करें. बेवजह के खर्चों से सावधान रहना होगा. आय में कमी हो सकती है और खर्चे बढ़ सकते हैं.