16 Sep 2024
AajTak.in
सूर्य 16 सितंबर की शाम कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का यह गोचर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके एक दिन बाद पितृपक्ष शुरू हो रहा है.
Getty Images
कन्या राशि में सूर्य की स्थिति मजबूत नहीं होती है. साथ ही, सूर्य के साथ यहां केतु भी विराजमान होगा. इसलिए यह गोचर कुछ राशियों के लिए कष्टकारी रहेगा.
मिथुन- सूर्य का यह राशि परिवर्तन मिथुन राशि के जातकों की मुश्किल बढ़ा सकता है. धन हानि के दुर्योग बन रहे हैं. निवेश करने वाले चौकन्ना रहें.
नौकरी, व्यापार या करियर में कोई रिस्क न लें. बड़े बुजुर्ग का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. रिश्तों से जुड़ी समस्या हो सकती है.
Getty Images
कन्या- कार्य-व्यापार में घाटा झेलना पड़ सकता है. संपत्ति से जुड़े विवाद मानसिक तनाव पैदा करेंगे. पारिवारिक विवादों से बचें. चोट-चपेट से सावधान रहें.
स्वास्थ्य में लापरवाही न करें. खर्चे परेशान कर सकते हैं. ऑफिस के कार्यों में सावधानी रखें. वाहन सावधानी से चलाएं. दूसरों से वाहन मांगकर न चलाएं.
Getty Images
कुंभ- सूर्य के कन्या राशि में रहने तक आपका बैंक-बैलेंस प्रभावित हो सकता है. खर्चों में इजाफा होगा और धन की आवक कम होगी. सतर्क रहें.
चोट और दुर्घटनाओं से बचाव करें. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. करियर में समस्या आ सकती है. निवेश के मामलों से दूरी बनाएं.
Getty Images