8 Sep 2024
AajTak.In
16 सितंबर को सूर्य सिंह राशि में से निकलकर कन्या में प्रवेश करेंगे. इस दौरान न्याय देव शनि पर सूर्य की शुभ दृष्टि भी पड़ने वाली है.
ज्योतिषविदों का कहना है कि सूर्य के कन्या राशि में प्रवेश करते ही शनि पर उनकी शुभ दृष्टि पड़ने से तीन राशि के जातकों की किस्मत खुल सकती है.
मिथुन- आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. अपने रुके हुए कार्य तेजी से पूरे होंगे. धनधान्य की प्राप्ति होने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.
व्यापारी वर्ग के लोग कारोबार का विस्तार करेंगे. मुनाफा बढ़ने से मन प्रसन्न होगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कार्य कुशलता निखरेगी.
कर्क- व्यापार में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलेगी. नौकरीपेशा लोगों को कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे.
इसी के साथ धन कमाने के कई नए अवसर प्राप्त होंगे. आय के स्रोत एक से अधिक हो सकते है. कर्जों की समस्या से बहुत जल्द राहत मिलेगी.
मीन- बेरोजगार लोगों नई और अच्छी नौकरी मिल सकती है. कोर्ट-कचहरी के झंझट से मुक्ति पाएंगे. छात्रों की एकाग्रता बेहतर होगी.
निवेश करने वालों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जमीन-जायदाद के मामले हल होंगे. बड़े-बुजुर्गों की खराब सेहत में सुधार आने के योग हैं.