सूर्य का मकर राशि में प्रवेश, इन 4 राशि वालों का शुरू होने वाला है गोल्डन टाइम

सूर्य आज मकर राशि में प्रवेश कर चुके हैं. मकर राशि में आते ही सूर्य उत्तरायण हो चुके हैं और देवी-देवताओं के दिन भी शुरू हो गए हैं.

ज्योतिषविदों की मानें तो यह सूर्य गोचर 4 राशियों के लिए लाभकारी रहेगा. इन राशि वालों को आर्थिक मोर्चे पर लाभ प्राप्त हो सकता है.

मेष- मेष राशि के जातकों को नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. आय में वृद्धि और पदोन्नति के योग भी बन रहे हैं. कारोबार में तेजी आएगी.

खर्चों में कमी आएगी. बैंक-बैलेंस बढ़ेगा. घर में खुशहाली आएगी और परिवार के सदस्यों का स्वस्थ्य अच्छा रहेगा.

सिंह- करियर की स्थितियों में सुधार होगा. रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. धन लाभ के योग हैं. किसी पुराने रोग से छुटकारा मिलेगा.

धनु- सूर्य के मकर राशि में जाते ही खरमास समाप्त हो जाएगा. ऐस में शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य आपके यहां संपन्न हो सकते हैं.

साथ ही, धनु राशि वालों को अगले 30 दिनों तक धन लाभ हो सकता है. करियर में उछाल बड़ी मिल सकती है. संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे.

मीन- मीन राशि वालों का भाग्योदय होगा. आय में वृद्धि होगी. आय के नए स्तोत्र बनेंगे. ठप पड़ा व्यापार अचानक से चलने लगेगा.