13 Oct 2024
AajTak.In
16 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है. इसके अगले दिन 17 अक्टूबर को सूर्य कन्या से तुला राशि में गोचर करेंगे. इस राशि में सूर्य 15 नवंबर तक विराजमान रहेंगे.
23 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सूर्य विशाखा नक्षत्र में रहेंगे. ज्योतिषियों की मानें तो यह गोचर करवा चौथ (20 अक्टूबर) से पहले 3 राशियों को लाभ देगा.
कन्या- कन्या राशि के जातकों को धन लाभ होगा. करियर में नया मोड़ आएगा. विवाहित लोगों के जीवन में नई खुशियां आएंगी.
इस दौरान आपको संतान पक्ष से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. जीवन की किसी बड़ी परेशानी का भी अंत हो सकता है.
धनु- आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. आप सही जगह पर निवेश करने में सफल होंगे.
ससुराल पक्ष से पूर्ण सहयोग मिलेगा. भाग्य का साथ मिलेगा. सेहत उत्तम रहेगी. किसी पुरानी बीमारी से हमेशा के लिए राहत मिल सकती है.
मकर- करियर और कारोबार में लाभ हो सकता है. पेशवर जीवन में मन मुताबिक सफलता मिलेगी. अधिकारी वर्ग से सम्मानित हो सकते हैं.
धन प्राप्ति के नए स्रोत स्थापित हो सकते हैं. निवेश करने वालों के लिए अच्छा समय है. समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा.