ग्रहों का राजा सूर्य 14 मई यानी आज वृषभ राशि में प्रवेश करने वाले हैं. इसके बाद सूर्य 15 जून तक इसी राशि में विराजमान रहेंगे. यह सूर्य गोचर 3 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.
Credit: Pixabay
वृषभ- कार्यक्षेत्र में आपको मनचाहे परिणाम मिल सकते हैं. नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को शुभ समाचार मिल सकते हैं.
नया व्यापार शुरू करने के लिए भी समय अनुकूल है. कम लागत में अधिक मुनाफा अर्जित कर सकते हैं. इस अवधि में आपके पिछले घाटे की भी भरपाई हो सकती है.
कर्क- सूर्य का यह गोचर आपके लिए आर्थिक उन्नति के द्वार खोल सकता है. नौकरी में प्रमोशन और इन्क्रीमेंट मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं. आय के स्रोत भी बढ़ सकते हैं.
नए काम से धन लाभ की संभावना अधिक रहेगी. घर-परिवार में खुशहाली आएगी. सेहत ठीक रहेगी. आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी. वाद-विवाद से दूर रहेंगे.
सिंह- नौकरी, व्यापार की स्थिति पहले से अधिक मजबूत होगी. कार्यस्थल पर आपका प्रभाव बढ़ेगा. यश और कीर्ति में वृद्धि होगी. पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी.
सिंह राशि वालों के दांपत्य जीवन में भी मधुरता आने वाली है. लाइफ पार्टनर के सहयोग से कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा. माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
हर रविवार को ब्रह्म मुहूर्त में उठकर उगते हुए सूर्य को अर्घ दें. 'ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम:' मंत्र का जाप करें. गेहूं, गुड़ व तांबे का दान करें.
Credit: Pixabay