12 Aug 2024
Aajtak.In
ग्रहों के राजा 16 अगस्त को स्वराशि सिंह में प्रवेश करने वाले हैं. सूर्य अपनी ही राशि में करीब 1 साल बाद वापसी कर रहे हैं.
ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य का यह गोचर 3 राशियों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. इन राशियों को अगले 1 महीने तक संभलकर रहना होगा.
मिथुन- करियर-कारोबार में अड़चनें आ सकती हैं. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. संतान पक्ष की चिंता रहेगी. चने की दाल का दान करें.
आपको धन लाभ के लिए बहुत अधिक प्रयास करने होंगे. इस अवधि में किसी को कर्ज या उधार देने की गलती न करें.
कर्क- नौकरी-व्यापार में लापरवाही न करें. नुकसान हो सकता है. खर्चे बढ़त पर रहने से बजट बिगड़ सकता है. चिंता-तनाव में रहेंगे.
साथ ही आपको स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखना होगा. कोई पुराना रोग या बीमारी आपको घेर सकती है. बीमारियों पर खर्च बढ़ सकता है.
मकर- करियर में अनचाहा बदलाव आने से परेशान हो सकते हैं. धन की आवक तो अच्छी रहेगी, लेकिन खर्चों को कंट्रोल करना मुश्किल होगा.
पैसों के लेन-देन में सावधानी बरतें. पढ़ाई-लिखाई में परिणाम बिगड़ सकते हैं. रोगों से सावधान रहने की सलाह दी जाती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.