13 फरवरी को सूर्य का गोचर होने जा रहा है. सूर्य का यह गोचर कुंभ राशि में होने जा रहा है.
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य का गोचर बेहद खास माना जाता है. सूर्य गोचर के अगले दिन बसंत पंचमी का त्योहार भी पड़ने वाला है.
ज्योतिषियों की मानें तो सूर्य गोचर पर सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का खास संयोग बनने जा रहा है. जिसका प्रभाव हर राशि पर पड़ेगा.
13 फरवरी को होने जा रहा सूर्य का यह गोचर कुछ राशियों के लिए सकारात्मक है और कुछ राशियों के लिए नकारात्मक रहेगा.
तो आइए जानते हैं कि सूर्य का गोचर किन राशियों के लिए लाभकारी माना जा रहा है.
सूर्य का गोचर वृषभ वालों के लिए अनुकूल साबित होने वाला है. वृषभ वालों के लिए ये समय लाभकारी सिद्ध होने वाला है. कारोबार अच्छा साबित होगा. वृषभ वालों को कोई नौकरी मिल सकती है. आर्थिक लाभ होगा.
सिंह वालों के लिए सूर्य का गोचर बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है. पार्टनर के साथ रिश्ते अच्छे होंगे. मेहनत का परिणाम भी अच्छा प्राप्त होगा. लोगों के साथ अच्छा तालमेल होगा.
सूर्य गोचर मकर वालों के लिए बेहद शुभ माना जा रहा है. किसी नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं. अच्छा धन लाभ होने की संभावना बन रही है. बस थोड़ा वाणी पर संयम रखना होगा.