31 July 2024
AajTak.In
16 अगस्त सूर्य सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं. इससे शनि स्वराशि कुंभ और सूर्य स्वराशि सिंह में मौजूद रहकर एक दूसरे से 180 डिग्री पर रहेंगे.
दोनों ग्रह एक दूसरे से 7वें भाव में रहेंगे. एक दूसरे पर दृष्टि डालने के कारण समसप्तक योग बनाएंगे. सूर्य-शनि के बीच ऐसा योग करीब 30 साल बाद बना है.
मेष- यह समसमप्तक योग मेष राशि के जातकों को नकारात्मक परिणाम दे सकता है. इस महीने किसी भी तरह का जोखिम लेने की गलती न करें.
यदि समसप्तक योग की अवधि में आप कोई निवेश या आर्थिक लाभ लेने की योजना बना रहे हैं तो सोच-समझकर ही फैसला करें. सेहत में भी गिरावट आ सकती है.
कन्या- इसम महीने आपके खर्चे आमदनी से अधिक हो सकते हैं. बेवजह का तनाव आपकी रातों की नींद उड़ा सकता है. घर में नकारात्मकता का संचार बढ़ सकता है.
करियर-कारोबार प्रभावित हो सकता है. किसी विवाद में पड़ने से आपकी छवि पर कलंक लग सकता है. भाग्य का साथ मिलने में दिक्कत आएगी.
मकर- अगस्त के महीने में आपको बहुत संभलकर रहना होगा. आपके कार्यों में अड़चनें आने की आशंका है. सेहत के मोर्चे पर नुकसान हो सकता है.
नौकरीपेशा जातकों को अपने काम को लेकर बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपके रास्ते में कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं.