सूर्य-शुक्र-बुध का शक्तिशाली राजयोग, 29 जून तक इन 3 राशियों पर बरसेगा पैसा

12 जून को शुक्र ने मिथुन राशि में प्रवेश किया था. फिर 14 जून को बुध और 15 जून को सूर्य भी इस राशि में आ गए. ऐसे में यहां एक शक्तिशाली राजयोग का निर्माण हुआ है.

ज्योतिष गणना के अनुसार, ये तीनों ग्रह अब मिथुन राशि में एक सीध में आकर बैठ गए हैं, जिससे मालिका राजयोग का निर्माण हुआ है. यह योग 29 जून तक रहेगा.

मेष- आपको प्रत्येक कार्य में सफलता मिलेगी. आप कोई नया काम भी शुरू कर सकते हैं. व्यापार वर्ग के लोगों को कम लागत में ज्यादा मुनाफा हो सकता है.

छात्रों के लिए समय अनुकूल है. पेशेवर जीवन में प्रवेश करने के लिए अच्‍छा समय है. आपको अपने जीवन में सकारात्‍मक परिणाम प्राप्‍त होंगे.

मिथुन- मलिका योग आपके लिए भी शुभ और लाभकारी सिद्ध होगा. समाज में मान-सम्‍मान बढ़ेगा. कोर्ट-कचहरी के मामले में सफलता मिलने वाली है.

मीडिया, अधिवक्ता या क्रिएटिव फील्ड में काम कर रहे लोगों की किस्मत चमक सकती है. आपके परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा.

सिंह- नौकरीपेशा जातकों को कार्यक्षेत्र में शानदार अवसर मिलने वाले हैं. प्रमोशन या वेतन में वृद्धि मिल सकती है. पारिवारिक कलह से मुक्ति मिलेगी.

परिवार के साथ अच्‍छा समय बिताने का मौका मिलेगा. आपका स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा रहने वाला है. किसी पुराने रोग से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सकता है.