आपने कई बार लोगों को यह कहते सुना होगा कि सपने में हुई घटनाओं का जिक्र कभी किसी के सामने नहीं करना चाहिए. यह नुकसानदायक हो सकता है.
स्वप्न शास्त्र इस कथन को कुछ मामलो में सही मानता है. स्वप्न शास्त्र के जानकार कहते हैं कि कुछ सपनों के बारे में दूसरों को बताने से नुकसान हो सकता है.
Credit: Getty Images
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यदि किसी व्यक्ति को सपने में चांदी से भरा कलश दिख जाए तो इसका जिक्र कभी किसी के सामने नहीं करना चाहिए.
सपने में चांदी का कलश दिखना एक शुभ संकेत है और आपके उज्जवल भविष्य से जुड़ा हो सकता है. दूसरों को बताने से इस पर दृष्टि दोष का प्रभाव पड़ सकता है.
यदि आपने खुद की मृत्यु या अपने किसी करीबी की मृत्यु का सपना देखा है तो इसके बारे में उसे भूलकर भी न बताएं. कुछ लोग घबराकर ऐसी गलती कर देते हैं.
स्वप्न शास्त्र की मानें तो ऐसे सपने जीवन में चल रहे कष्टों के दूर होने का संकेत देते हैं. यदि आपने ऐसा सपना देखा है तो समझ लें जल्द ही कोई बड़ी समस्या निपटने वाली है.
यदि सपने में आपको फूलों का बगीचा नजर आए तो यह शुभ संकेत देता है. ऐसे सपनों को कभी भी शेयर न करें. वरना यह पूरे नहीं होते हैं.
इसलिए बेहतर होगा कि आप ऐसे सपनों को अपने मन में ही छिपाकर रखें. जल्दबाजी में या जाने-अनजाने इन्हें कभी किसी के साथ साझ न करें.